Dakshin Bharat Rashtramat

मैसी के चौके से बार्सिलोना की जबरदस्त शुरुआत

मैसी के चौके से बार्सिलोना की जबरदस्त शुरुआत

मैड्रिड। लियोनल मैसी के हैट्रिक सहित शानदार चार गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने ला लीगा फुटबाल चैंपियनशिप में अपनी विजयी शुरुआत के रिकार्ड को बरकरार रखते हुए विपक्षी टीम ऐबार को ६-१ से धो दिया। अर्जेंटीना के स्टार मैसी के अब आखिरी पांच मैचों में ११ गोल हो गए हैं। रिकार्ड करार के साथ बार्सिलोना का हिस्सा बने औस्मान डेम्बेले चोट और लुईस सुआरे़ज आराम दिए जाने के कारण टीम से बाहर हैं ऐसे में कैंप लू में हुए ला लीगा मुकाबले में सभी की निगाहें मैसी पर लगी थीं जिन्होंने निराश किये बिना फिर से अपनी ’’मास्टर क्लास’’ दिखा दी। बार्सिलोना के कोच एर्नेस्टो वाल्वेर्दे ने हालांकि मैसी के इस करिश्माई प्रदर्शन पर कोई हैरानी नहीं जताई है। उन्होंने कहा, जब ऐसा लगता है कि कुछ नहीं हो सकता मैसी हमारे लिए कुछ अनोखा कर देते हैं और विपक्षी टीम के लिए खराब। हमारे लिए उनका चार गोल करना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कई बार ऐसा किया है और वह ऐसा करते ही रहते हैं। ऐबार के खिलाफ मैच में मैसी ने पहले हाफ से ही आक्रामकता दिखाई और २१वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। इसके बाद उन्होंने ५९वें, ६२वें और आखिरी क्षणों में ८७वें मिनट में तीन और गोल दागे। बार्सिलोना के दो अन्य गोल पोलिन्हो ने ३८वें और डेनिस सुआरे़ज ने ५३वें मिनट में किए। ऐबार के लिए एकमात्र सांत्वना गोल एनरिच ने दागा। एटलेटिको बिलबाओ से बार्सिलोना में आये कोच एर्नेस्टो के अलावा इसी सत्र में क्लब का हिस्सा बने खिला़डी नेल्सन सिमेडो ने भी मैसी के साथ खेलने पर खुुशी जताई। मैसी ने मैच के २१वें मिनट में ही पहली पेनल्टी हासिल करते हुए उसे गोल में तब्दील कर दिया। वहीं हाफ टाइम से ठीक पहले उन्होंने पोलिन्हो के पास पर दूसरा गोल और तीन मिनट बाद अपनी हैट्रिक लगा दी।बार्सिलोना के लिए मैसी ने डिफेंडर एलेक्सि विदाल के साथ फिर मिलकर आखिरी क्षणों में ८७वें मिनट में दिमित्रोविच को छकाते हुए छठा गोल दाग टीम को यादगार जीत दिलाई। कोच ने कहा, मैसी एक बहुत ही होशियार खिला़डी हैं जिन्हें मैंने फुटबाल मैदान पर देखा है। वह खास हैं।पेरिस सेंट जर्मेन में चले गए नेमार की गैर मौजूदगी के बावजूद टीम के स्टार खिला़डी मैसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अपना १०० फीसदी रिकार्ड कायम रखा और तालिका में वह अभी शीर्ष पर बनी हुई है। मैसी इसी के साथ नौ गोल करके ला लीगा में शीर्ष स्कोरर भी बने हुए हैं। हालांकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपना पांच मैच का निलंबन झेलने के बाद रियाल बेतिस के खिलाफ वापसी को तैयार हैं लेकिन फिलहाल अर्जेंटीना स्टार काफी आगे पहुंच गए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture