Dakshin Bharat Rashtramat

आलोचकों की परवाह नहीं करता : नेहरा

आलोचकों की परवाह नहीं करता : नेहरा

नई दिल्ली। एक और अंतरराष्ट्रीय वापसी करने को तैयार अनुभवी आशीष नेहरा उनकी काबिलियत पर संदेह और उनकी आलोचना करने वालों से तनिक भी परेशान नहीं हैं। नेहरा को तीन मैचों की टी२० सीरीज (वह सिर्फ इसी प्रारूप में खेलते हैं) के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह देश के लिए अंतिम बार साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद आईपीएल के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। नेहरा ने कहा, भारत के लिए खेलकर कौन खुश नहीं होगा? मुझे आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं प़डता। भारतीय ड्रेसिंग रूम को पता है कि मेरी क्या अहमियत है। कप्तान जानता है, चयनकर्ता जानते हैं। अगर मैं टीम में हूं तो निश्चित रूप से मैं कुछ योगदान दूंगा ही। उनके लक्ष्य के बारे में पूछने पर नेहरा ने कहा, मेरी उम्र में, आप लंबे समय के लक्ष्य नहीं बनाते। मुझे भारत के लिए तीन मैच खेलने के लिए चुना गया है। मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दूंगा। वैसे भी आशीष नेहरा अच्छा करेगा तो भी खबर है, अच्छा नहीं करेगा तो वो और भी ब़डी खबर है। उन्होंने हाल में ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करना शुरू किया है और वह खुद मानते हैं कि वह फेसबुक और ट्वीटर से कोसों दूर हैं। क्या वह ट्वीटर पर उनकी उम्र के मजाक से परेशान होते हैं तो वह खिलखिलाकर हंसने लगे। नेहरा ने कहा, मैं नहीं जानता कि लोग मेरे बारे में ट्वीटर पर क्या कहते हैं। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं और अब मैं टीम में आ गया हूं तो लोग सोच रहे होंगे कि मैं इस दौरान क्या कर रहा था। मैं अपने ट्रेनिंग कार्यक्रम का क़डाई से पालन कर रहा था, अपनी फिटनेस पर काम कर रहा था, अपनी गेंदबाजी रूटिन का अनुकरण कर रहा था, वही चीजें कर रहा था जो वापसी के लिए जरूरी होती हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture