Dakshin Bharat Rashtramat

ट्रैक एशिया कप में हिस्सा लेगी 29 सदस्यीय भारतीय टीम

ट्रैक एशिया कप में हिस्सा लेगी 29 सदस्यीय भारतीय टीम

नई दिल्ली। भारत अपनी मेजबानी में यहां आईजी स्पोर्ट्स काम्पलैक्स स्थित इंडोर साइक्लिंग वेलोड्रोम में १० से १२ अक्टूबर तक होने वाले ट्रैक एशिया कप में २९ सदस्यीय मजबूत टीम उतारेगा।भारत ट्रैक एशिया कप के चौथे संस्करण का आयोजन कर रहा है जिसमें एशिया की १२ सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। यह इवेंट विश्व साइक्लिंग संस्था यूसीआई का क्लास वन इवेंट है। भारत ने पिछले वर्ष इसके तीसरे संस्करण की भी मेजबानी की थी जिसमें १२ देशों ने हिस्सा लिया था। भारत ने पांच स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य सहित कुल १६ पदक जीतकर तालिका में हांगकांग के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था।भारतीय साइक्लिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रतियोगिता में भारत की २९ सदस्यीय मजबूत टीम हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा, यह इवेंट इसलिए खास है कि यह विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट है जहां मिले अंक साइक्लिस्टों की व्यक्तिगत रैंकिंग में जाएंगे। इसके कारण यह टूर्नामेंट ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक बन जाता है। ओंकार ने साथ ही कहा, साइक्लिंग दिन प्रतिदिन भारत में लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है और भारत का प्रदर्शन भी लगातार हर टूर्नामेंट के साथ सुधर रहा है। भारतीय साइक्लिस्टों ने लगातार अपने समय में सुधार किया है। भारतीय टीम ने यहां स्थित विश्व स्तरीय साइक्लिंग अकादमी सेनका में अभ्यास किया है। टूर्नामेंट में भारत, चीन, मकाऊ, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, कजाखिस्तान, मलेशिया, नेपाल, बंगलादेश, यूएई, उज्बेकिस्तान और अमेरिका से कुल १५० से ज्यादा साइक्लिस्ट हिस्सा लेंगे।भारतीय टीम में शामिल देबोराह, एलेना रेजी, नयना राजेश और साहिल कुमार प्रमुख हैं जिनसे भारत को खासी उम्मीदें हैं। भारतीय टीम के कोच यूसीआई से मान्यता प्राप्त प्रमुख कोच आरके शर्मा हैं जिन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।देबोराह ने इस अवसर पर कहा, मेरा ध्यान अपने इवेंट्स पर लगा हुआ है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी। मैंने एशियन इंडोर गेम्स में हाल में अच्छे समय के साथ कई पदक जीते थे। मेरे टीम साथी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम एशिया कप में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture