Dakshin Bharat Rashtramat

सिनसिनाटी के सेमीफाइनल में थमा सानिया का सफर, बोपन्ना भी बाहर

सिनसिनाटी के सेमीफाइनल में थमा सानिया का सफर, बोपन्ना भी बाहर

सिनसिनाटी। भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना यहां सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अपने जो़डीदारों के साथ हारकर बाहर हो गए हैं जिसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का भी अंत हो गया है। महिला युगल के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया और चीन की पेंग शुआई की चौथी सीड जो़डी को चीनी ताइपे की सीह सू वेई और मोनिका निकोलेस्कू की गैर वरीय जो़डी ने ६-४, ७-६ से हराकर बाहर कर दिया। चौथी वरीय जो़डी ने एक घंटे ३३ मिनट तक संघर्ष किया और कोई डबल फॉल्ट नहीं किया जबकि उनकी विपक्षी जो़डी ने दो डबल फाल्ट किए। भारतीय-चीनी जो़डी ने ६० फीसदी ब्रेक अंक जीते जबकि सीह-मोनिका ने ८६ फीसदी ब्रेक अंक जीते और फाइनल में प्रवेश कर लिया। सीह-मोनिका के सामने अब खिताब के लिए चीनी ताइपे की यंग जान चान और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की दूसरी सीड जो़डी की चुनौती रहेगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में लूसी सफारोवा और बारबोरा स्ट्राइकोवा की तीसरी सीड जो़डी को ७-६, ६-२ से हराया। पुरुष युगल में भारतीय चुनौती संभाल रहे बोपन्ना और उनके जो़डीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग को भी अपने क्वार्टरफाइनल मैच में शिकस्त मिली है। भारतीय-क्रोएशियाई जो़डी को ब्राजील के मार्सेलो मेलो तथा पोलैंड के लुकास कुबोत की जो़डी ने ६-१, ६-७, १०-७ से हराया। बोपन्ना-डोडिग ने लगातार दूसरे मैच में सुपरटाईब्रेक खेला लेकिन वह इस बार चुनौती संभाल नहीं सके। कुबोत और मेलो सेमीफाइनल में जेमी मरे और ब्रूनो सोरेस से भि़डेंगे। इससे पहले भारत के लिएंडर पेस और उनके जो़डीदार जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव पहले ही दौर में हारकर पुरुष युगल से बाहर हो गए थे जबकि पुरुष एकल में रामकुमार रामनाथन दूसरे दौर में हार गए थे। इसी के साथ अब टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture