Dakshin Bharat Rashtramat

धोनी ने संगकारा के विश्व रिकार्ड की बराबरी की

धोनी ने संगकारा के विश्व रिकार्ड की बराबरी की

पल्लेकल। पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक स्टम्पिंग करने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली है। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में गुरुवार को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर ओपनर दानुष्का गुणातिल्का को जैसे ही स्टम्प किया उन्होंने संगकारा के विकेट के पीछे ९९ स्टम्पिंग करने के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली।सीरीज शुरू होने से पहले धोनी के पास ९७ स्टम्पिंग थी। पहले वनडे में उन्होंने एक स्टम्पिंग की और दूसरे वनडे में एक स्टम्पिंग के साथ वह संगकारा की बराबरी पर पहुंच गए। संगकारा ने जहां ४०४ मैचों में ९९ स्टम्पिंग की वहीं धोनी ने अपने २९८वें मैच तक ९९ स्टम्पिंग कर दी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture