जल्द से जल्द राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कराओ

जल्द से जल्द राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कराओ

नई दिल्ली। खेल मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में लगातार हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन से इस प्रतियोगिता का आयोजन जल्द से जल्द कराने को कहा।राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल पर होना होता है लेकिन पिछली बार ये चार वर्ष के बाद २०१५ में केरल में हुए थे। काफी लंबे विलंब के बाद गोवा को पिछले साल नवंबर में इन खेलों की मेजबानी करनी थी लेकिन इनका आयोजन नहीं हो सका।गोयल ने बैठक के बाद कहा, मेरी बुधवार को आईओए अध्यक्ष के साथ लंबी बैठक हुई। मैंने उन्हें बता दिया कि राष्ट्रीय खेलों को समय पर आयोजित किया जाना चाहिए और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि वह जल्द ही गोवा जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे। इस बैठक में खेल सचिव इंजेती श्रीनिवास ने भी शिरकत की। गोयल ने कहा, मैंने आईओए को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय खेल महासंघों में जल्द से जल्द विवादों का निपटारा करो। आईओए अध्यक्ष के साथ हुई इस बैठक में गोयल ने एशियाई खेलों और एशियाई बीच खेलों की मेजबानी की संभावना के बारे में भी चर्चा की। अगले तीन एशियाई खेलों की मेजबानी पर पहले ही फैसला हो चुका है, हालांकि भारत के पास वर्ष २०२० में बीच एशियाई खेलों की मेजबानी का मौका है।

About The Author: Dakshin Bharat