Dakshin Bharat Rashtramat

इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं साइना और सिंधू

इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं साइना और सिंधू

जकार्ता। ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू और पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए मंगलवार को महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। चौथी सीड सिंधू ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोकूवोंग को ३३ मिनट में २१-१२, २१-१९ से पराजित किया। सिंधू का दूसरे दौर में अमेरिका की बेईवेन झांग से मुकाबला होगा। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की भारतीय खिला़डी का १०वें नंबर की झांग के खिलाफ ३-० का कैरियर रिकार्ड है। गैर वरीय साइना ने महिला एकल के पहले ही राउंड में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आठवीं रैंकिंग की थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को उलटफेर का शिकार बनाया और ५७ मिनट में १७-२१, २१-१८, २१-१२ से मुकाबला जीत दूसरे दौर में जगह बना ली। मैच में साइना की हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह पहला गेम १७-२१ से गंवा बैठीं लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की और लगातार चार अंक लेकर ब़ढत बनाई। इस गेम में साइना ने एक गेम अंक भी जीता। १-१ की बराबरी के बाद उन्होंने तीसरे और निर्णायक गेम में और भी बेहतर प्रदर्शन किया और लगातार छह अंक लिए तथा दो गेम अंक जीतकर आसानी से २१-१२ से गेम और मैच अपने नाम कर लिया। साइना और रत्चानोक की करियर में यह १३वीं भि़डंत थी जिसमें विश्व की ११वें नंबर की भारतीय खिला़डी ने आठ बार थाईलैंड की खिला़डी को हराया है। साइना अब दूसरे दौर में थाईलैंड की ही निचोन जिंदापोल के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी। इससे पहले मिश्रित युगल वर्ग के पहले ही दौर में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जो़डी को हार झेलनी प़डी। इंडोनेशिया के इरफान फादिलाह और वेनीअंगरैनी की जो़डी ने भारतीय जो़डी को लगातार गेमों में मात्र २९ मिनट में २१-१२, २१-९ से मात दी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture