प्रणय और श्रीकांत जीते, साइना बाहर

प्रणय और श्रीकांत जीते, साइना बाहर

जकार्ता। भारत के एचएस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत ने अपने कैरियर की सबसे ब़डी जीत हासिल करते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल उलटफेर का शिकार होकर दूसरे दौर में बाहर हो गईं।प्रणय ने विश्व के तीसरे नंबर के और शीर्ष रैंकिंग के मलेशियाई खिला़डी ली चोंग वेई को लगातार गेमों में २१-१०, २१-१८ से हराकर तहलका मचा दिया। श्रीकांत ने भी उलटफेर करते हुए चौथी रैंकिंग के डेनमार्क खिला़डी जॉन ओ जोर्गेनसन को ५७ मिनट तक चले संघर्ष में २१-१५, २०-२२, २१-१६ से पराजित कर दिया। इन दो ब़डी जीतों के बाद भारत को एक झटका साइना की हार के रूप में लगा। गैर वरीय साइना को थाईलैंड की निचोन जिंदापोल ने एक घंटे तीन मिनट में २१-१५, ६-२१, २१-१६ से हरा दिया। पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में गैर वरीय प्रणय ने केवल ४० मिनट में विश्व के तीसरे नंबर के खिला़डी की चुनौती को ध्वस्त कर लगातार गेमों में जीत अपने नाम कर ली। विश्व के २५वें नंबर के खिला़डी प्रणय की कैरियर में वेई के खिलाफ यह पहली जीत है। इससे पहले हुए दोनों मैचों में मलेशियाई खिला़डी से उन्हें शिकस्त झेलनी प़डी थी। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिला़डी भारत की साइना नेहवाल गुरुवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में चार स्थान गिरकर १५वें नंबर पर खिसक गई हैं जो पिछले नौ वर्षों में उनकी सबसे खराब रैंकिंग हैं। साइना को एक ही दिन में रैंकिंग में गिरावट के साथ साथ इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बाहर होने का भी झटका लग गया। ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू का तीसरा स्थान बना हुआ है। पुरुष रैंकिंग में अजय जयराम १३वें स्थान पर कामय हैं जबकि बी साई प्रणीत एक स्थान के सुधार के साथ १४वें नंबर पर आ गए हैं। किदाम्बी श्रीकांत आठ स्थान गिरकर २२वें नंबर पर जबकि एचएस प्रणय २५वें नंबर पर आ गए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat