Dakshin Bharat Rashtramat

शिवरात्रि पर निकला मुहूर्त, 9 मई को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

शिवरात्रि पर निकला मुहूर्त, 9 मई को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

केदारनाथ धाम

केदारनाथ धाम/(भाषा)। उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट इस साल 9 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में शिवरात्रि के महापर्व पर परम्परागत पूजा-पाठ के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया।

इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग समेत तमाम धर्माधिकारी और स्थानीय तीर्थ पुरोहित भी मौजूद रहे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर के कपाट 9 मई की सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे।

भगवान शिव के शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ से उनकी उत्सव यात्रा छह मई को केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी जो 8 मई की शाम केदारपुरी पहुंचेगी। गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित चारों धाम, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शीतकाल में भारी बर्फबारी की रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं। ये अप्रैल-मई में दोबारा खोल दिए जाते हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture