Dakshin Bharat Rashtramat

गायिका कनिका कपूर ने कारोबारी गौतम हाथीरमानी से शादी की

गायिका कनिका कपूर ने कारोबारी गौतम हाथीरमानी से शादी की
यह गायिका की दूसरी शादी है


मुंबई/भाषा। पार्श्व गायिका कनिका कपूर कारोबारी गौतम हाथीरमानी के साथ परिणय सूत्र में बंध गई हैं। लंदन में हुए इस शादी समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।

‘बेबी डॉल’ और ‘चिट्टिया कलाइयां’ जैसे हिट गीत देने वाली 43 वर्षीय गायिका ने शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना जबकि हाथीरमानी ने हल्के क्रीम रंग की शेरवानी पहनी।

कपूर के गायक मित्र मनमीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर दंपति की तस्वीर साझा की। सिंह ने लिखा, ‘ईश्वर करे आपकी यात्रा आगे भी उतनी शानदार हो जितने की आप दोनों हो...नवविवाहित कनिका कपूर और गौतम हाथीरमानी।’

गायक-संगीतकर शेखर रवजियानी ने भी शादी की एक तस्वीर पोस्ट की है। कपूर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने मेहंदी समारोह की कई तस्वीरें साझा की थी। यह गायिका की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने कारोबारी राज चंदोक से शादी की थी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture