Dakshin Bharat Rashtramat

उर्मिला मातोंडकर, सुजैन खान के बाद इशा देओल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक

उर्मिला मातोंडकर, सुजैन खान के बाद इशा देओल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक
उर्मिला मातोंडकर, सुजैन खान के बाद इशा देओल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक

अभिनेत्री इशा देओल। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

मुंबई/भाषा। बॉलीवुड अभिनेत्री इशा देओल ने रविवार को बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि उनके अकाउंट से भेजे जाने वाले किसी भी संदेश पर प्रतिक्रिया नहीं दें।

देओल ने ट्विटर पर यह जानकारी देने के साथ ही एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ का संदेश दिखाई देता है। उनका ‘डिस्प्ले’ नाम बदलकर ‘इंस्टाग्राम सपोर्ट’ कर दिया गया है।

इशा देओल (39) ने लिखा, ‘आज सुबह मेरे आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ‘इमिशादेओल’ को हैक कर लिया गया, इसलिए अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई संदेश आता है तो कृपया उसका जवाब नहीं दें। असुविधा के लिए खेद है।’

उल्लेखनीय है कि हाल में पार्श्व गायिका आशा भोसले, अभिनय से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान, अभिनेता विक्रांत मसे और कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो गए थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture