अभिनेता आमिर खान के कुछ कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

अभिनेता आमिर खान के कुछ कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

मुंबई/भाषा। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने मंगलवार को बताया कि उनके कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अभिनेता ने बताया कि वह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी मां की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है।

खान ने एक बयान में कहा, ‘आपको सूचित किया जाता कि मेरे कुछ कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें तत्काल पृथक कर दिया गया है और बीएमसी अधिकारियों ने उनको अस्पताल में ले जाने में बेहद तेजी दिखाई। उनका इतना अच्छा ध्यान रखने और पूरी सोसाइटी को संक्रमण मुक्त करने के लिए मैं बीएमसी को धन्यवाद देता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘बाकी हम सबकी भी जांच हुई और रिपोर्ट निगेटिव आई। अब मैं अपनी मां को जांच के लिए ले जा रहा हूं। सिर्फ उन्हीं की जांच शेष है। दुआ करें कि उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आए।’

‘दंगल’ अभिनेता ने कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को भी परिवार और कर्मियों का जांच के दौरान ध्यान रखने के लिए शुक्रिया अदा किया। वहीं, खान अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे। यह फिल्म टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की रिमेक है।

About The Author: Dakshin Bharat