Dakshin Bharat Rashtramat

हम स्वस्थ हैं : नीतू, रणबीर कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाह पर रिद्धिमा ने कहा

हम स्वस्थ हैं : नीतू, रणबीर कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाह पर रिद्धिमा ने कहा
हम स्वस्थ हैं : नीतू, रणबीर कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाह पर रिद्धिमा ने कहा

मुंबई/भाषा
फैशन डिजाइनर रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी मां नीतू कपूर और भाई एवं अभिनेता रणबीर कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाहों की निन्दा करते हुए कहा है कि लोग गलत सूचनाएं न फैलाएं।

अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कुछ ही देर बार इस प्रकार की अफवाह उड़ने लगी थीं कि नीतू और रणबीर भी संक्रमित हैं।

रिद्धिमा ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘निस्संदेह ऐसा नहीं है। कृपया झूठी खबर फैलाना बंद करें। कम से कम इस समय ऐसा न करें।’’

सोशल मीडिया पर इस प्रकार के ट्वीट किए जा रहे थे कि अमिताभ और अभिषेक रिद्धिमा द्वारा आयोजित जन्मदिन के एक समारोह में अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा के शामिल होने के बाद संक्रमित हुए हैं। अमिताभ और अभिषेक नानावती अस्पताल में भर्ती हैं।

फैशन डिजाइनर ने इंस्टाग्राम पर इन दावों को निराधार बताया।

उन्होंने लिखा, ’’लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की चाहत रखने वालो, कम से कम पुष्टि तो कीजिए। हम स्वस्थ हैं। हम ठीक हैं। अफवाह फैलाना बंद कीजिए।’’

बच्चन पिता-पुत्र नानावती अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी।

अमिताभ 77 वर्ष के हैं और अभिषेक 44 वर्ष के हैं।

अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘‘जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’’ उन्होंने यह भी लिखा , ‘‘पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’’

अमिताभ के ट्वीट के बाद अभिषेक ने भी ट्वीट किया, ‘‘आज मेरे पिता और मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हम दोनों में हल्के लक्षण हैं और हमें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी जरूरी अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार तथा सभी स्टाफ सदस्यों की जांच की जा रही है। मैं सभी से शांत रहने और विचलित न होने का अनुरोध करता हूं। शुक्रिया।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘बीएमसी के अधिकारी संपर्क में हैं और हम उनके मुताबिक नियमों का पालन कर रहे हैं।’’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture