Dakshin Bharat Rashtramat

कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला जो बने ‘बिग बॉस 13’ के विजेता?

कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला जो बने ‘बिग बॉस 13’ के विजेता?

‘बिग बॉस 13’ के विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला

मुंबई/भाषा। टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडल आसिम रियाज को मात देते हुए ‘बिग बॉस 13’ का खिताब अपने नाम कर लिया। शुक्ला को ‘बालिका वधू’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे टेलीविजन शो में उनकी अदाकारी के लिए पहचाना जाता है।

अभिनेता ने 2014 में फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनियां’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। शुक्ला के बाद दूसरे नंबर पर आसिम रियाज, तीसरे नंबर पर शहनाज गिल, चौथे नंबर पर रश्मि देसाई और पांचवे नंबर पर आरती सिंह रही।

पारस छाबड़ा फाइनल के दौरान 10 लाख रुपए लेकर घर से बाहर आ गए थे। शो के होस्ट सलमाल खान ने इस दौरान आसिम, शहनाज, रशमी और आरती के अबू धाबी में यास द्वीप के लिए टिकट जीतने की जानकारी भी दी।

फाइनल में सिद्धार्थ-शहनाज, आसिम-हिमांशी खुराना और सिद्धार्थ-रशमी की प्रस्तुति ने सबका दिल जीता। इस दौरान शो के अंतिम चरण में पहुंचने वाले सभी प्रतियोगियों के परिवार वाले उनका उत्साह बढ़ाने के लिए वहां मौजूद थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture