Dakshin Bharat Rashtramat

अदालत ने ‘छपाक’ के निर्माताओं को एसिड पीड़िता की वकील को श्रेय देने का दिया निर्देश

अदालत ने ‘छपाक’ के निर्माताओं को एसिड पीड़िता की वकील को श्रेय देने का दिया निर्देश

'छपाक' में दीपिका पादुकोण

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली की एक अदालत ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक’ के निर्माताओं को एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को श्रेय (क्रेडिट) देने का गुरुवार को निर्देश दिया। अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश पंकज शर्मा ने कहा कि वकील अपर्णा भट्ट के सहयोग को मान्यता देना जरूरी है।

न्यायाधीश ने कहा कि अदालत का मानना है कि अंतरिम रोक की मांग वाली वादी की याचिका में आधार है और स्क्रीनिंग के दौरान वास्तविक फुटेज और तस्वीर में यह पंक्ति लिख उनके काम को मान्यता दी जाए कि ‘महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन एवं शारीरिक हिंसा के खिलाफ अपर्णा भट्ट की लड़ाई जारी है।’

वकील अपर्णा भट्ट ने आवेदन दायर करते हुए कहा कि कई वर्षों तक अग्रवाल के मामले का अदालत में प्रतिनिधित्व करने और फिल्म बनाने में मदद करने के बावजूद फिल्म में उन्हें कोई श्रेय (क्रेडिट) नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि फिल्मकारों ने फिल्म लिखने और उसकी शूटिंग में उनकी मदद ली लेकिन फिल्म में उन्हें कोई श्रेय नहीं दिया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture