Dakshin Bharat Rashtramat

भारत ने ऑस्कर के लिए भेजा ‘गली बॉय’ का नाम

भारत ने ऑस्कर के लिए भेजा ‘गली बॉय’ का नाम

फिल्म 'गली बॉय' का एक पोस्टर

नई दिल्ली/भाषा। अभिनेता रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ को 92वें अकादमी पुरस्कार में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म वर्ग में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चयनित किया गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

फिल्म इस साल 14 फरवरी को समूचे देश में व्यावसायिक तौर पर रिलीज की गई थी, जिसमें आलिया भट्ट, विजयराज, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष ने भी अभिनय किया है।

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर निर्मित ‘गली बॉय’ में रणवीर ने एक उभरते हुए रैपर की भूमिका निभाई है। एफएफआई के महासचिव सुपर्ण सेन ने बताया, फिल्म ‘गली बॉय’ इस साल भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी। इस साल करीब 27 फिल्में दौड़ में थीं, लेकिन सर्वसम्मति से ‘गली बॉय’ को चुना गया।

रणवीर ने कहा कि यह फिल्म की पूरी टीम के लिए गौरव का पल है। जानीमानी अभिनेत्री एवं फिल्मकार अपर्णा सेन इस साल की चयन समिति की अध्यक्ष थीं। निर्णायक मंडल द्वारा अंतिम रूप से ‘गली बॉय’ को चुने जाने पर अपर्णा ने कहा, फिल्म की ऊर्जा लाजवाब है। यह दर्शकों से संवाद करेगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture