इको-फ्रेंडली होगा ‘बिग बॉस 13’ का घर, जानिए क्या बोले शो के निर्माता

इको-फ्रेंडली होगा ‘बिग बॉस 13’ का घर, जानिए क्या बोले शो के निर्माता

‘बिग बॉस 13’ का घर

मुंबई/भाषा। मशहूर रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन के लिए तैयार किया गया घर पर्यावरण के अनुकूल (इको-फ्रेंडली) होगा। इस घर का निर्माण 18,500 वर्ग फुट में किया जाएगा। ‘आर्ट डायरेक्टर’ एवं फिल्मकार उमंग कुमार ने नए घर को डिजाइन किया है।

उमंग ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, हमने जितना हो सका उतना प्लास्टिक कम इस्तेमाल करने की कोशिश की। ऐसा प्रदूषण कम करने के लिए किया गया। हमने फाइबर और अलग तरह के प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा, प्लास्टिक और थर्माकोल आसानी से उपलब्ध, हल्के और सस्ते हैं लेकिन एक भारतीय नागरिक के तौर पर हमें व्यापक परिदृश्य में सोचना था। हमने पीओपी और फाइबर का इस्तेमाल किया, जो लंबा चलता है।

इसी तरह शो के निर्माता ‘एंडेमोल शाइन इंडिया’ ने कहा कि ऐसा कर हमारी कोशिश प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनने की थी। ‘बिग बॉस 13’ 29 सितंबर से ‘कलर्स चैनल’ पर प्रसारित होगा।

About The Author: Dakshin Bharat