‘वास्तव’ ने मुझे सही मायने में अभिनेता होने का मतलब समझाया: संजय दत्त

‘वास्तव’ ने मुझे सही मायने में अभिनेता होने का मतलब समझाया: संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त

मुंबई/भाषा। अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि 1999 में आई उनकी फिल्म ‘वास्तव’ ने उन्हें अभिनेता होने का असली मतलब समझाया।

‘वास्तव’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर संजय दत्त ने ट्वीट कर यह बात कही। 60 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट में रीमा लागू के साथ फिल्माया गया ‘पचास तोला’ दृश्य भी साझा किया।

महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपराध पर बनी थी। इस फिल्म में संजय ने एक बेरोजगार युवक रघु का किरदार निभाया था जो बाद में मुंबई अंडरवर्ल्ड का मुखिया बन जाता है।

फिल्म और इस में संजय के अभिनय को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ नम्रता शिरोड़कर, संजय नारवेकर, मोहनीश बहल, परेश रावल और शिवाजी सातम ने अभिनय थे। यह फिल्म सात अक्टूबर 1999 को रिलीज हुई थी।

About The Author: Dakshin Bharat