Dakshin Bharat Rashtramat

मणि रत्नम के साथ फिर काम करेंगी ऐश्वर्या, फिल्म में होगा डबल रोल

मणि रत्नम के साथ फिर काम करेंगी ऐश्वर्या, फिल्म में होगा डबल रोल

ऐश्वर्या राय बच्चन

मुंबई/भाषा। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा है कि वे और फिल्मकार मणि रत्नम एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। ऐश्वर्या का कहना है कि निर्देशक मणि रत्नम के साथ काम करने में हमेशा ही आनंद आता है।

रत्नम की फिल्म में ऐश्वर्या ‘डबल रोल’ करने जा रही हैं। इससे पहले वह रत्नम की फिल्मों .. ईरुवर, गुरु और रावण में काम कर चुकी हैं। ऐश्वर्या ने कहा कि फिल्मकार को ‘हां’ करने से पहले उन्हें कुछ भी सोचना नहीं पड़ा।

उन्होंने कहा, मणि मेरे गुरु हैं और वह हमारे देश के सबसे अद्भुत और प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने डिज्नी के ‘मालफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल’ के विशेष कार्यक्रम में यह कहा। ऐश्वर्या ने इसमें एंजेलिना जोली के किरदार को आवाज दी है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture