Dakshin Bharat Rashtramat

फिल्म जगत में 20 साल बाद अब करीना निभाना चाहती हैं नकारात्मक किरदार

फिल्म जगत में 20 साल बाद अब करीना निभाना चाहती हैं नकारात्मक किरदार

करीना कपूर खान

मुंबई/भाषा। हिंदी फिल्म जगत में 20 वर्ष पूरे करने जा रहीं अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वे अब रहस्यमय और नकारात्मक किरदार निभाना चाहती हैं।

अदाकारा ने 2004 में आई फिल्म ‘फ़िदा’ और 2012 में आई ‘हीरोइन’ में नकारात्मक किरदार निभाया था। ‘लैक्मे फैशन वीक विंटर / फेस्टिव 2019’ के दौरान करीना कपूर ने कहा, मैं नकारात्मक किरदार निभाना चाहूंगी, अगर वह बेहतरीन हो तो। मैं बिल्कुल ऐसे किरदार करना चाहूंगी।’

अक्षय कुमार के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ पर करीना ने कहा कि वह एक बेहद मनोरंजक फिल्म होगी।उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी और मजेदार फिल्म होगी। करीना ने कहा, मुझे यकीन है कि लोग इसे पसंद करेंगे। यह एक अलग विषय पर आधारित है और यह छुट्टियों के दौरान रिलीज हो रही है।

फिल्म ‘गुड न्यूज’ क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान 27 दिसम्बर को रिलीज होगी। करीना यहां गौरी और नैनिका के लिए रैंप पर उतरी थीं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture