कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी पर बनेगी फिल्म

कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी पर बनेगी फिल्म

कश्मीर पर शासन करने वाली आखिरी हिंदू रानी पर फिल्म का निर्माण होगा।

मुंबई/भाषा। कश्मीर पर हुकूमत करने वाली आखिरी हिंदू महारानी कोटा रानी पर फिल्म बनाई जाएगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस महत्वाकांक्षी फिल्म को बनाने के लिए रिलायंस एन्टर्टेन्मेंट और फैंटम फिल्म्स ने हाथ मिलाया है।

कोटा रानी 13वीं सदी में कश्मीर की शासक थी। वह ऐसे समय में राज्य का नेतृत्व कर रही थी जब बहुत नाटकीय घटनाक्रम हो रहा था। इसके बाद शाह मीर वंश राज्य का पहला विदेशी शासक बना।

वह अच्छी प्रशासक और सैन्य रणनीतिकार थी। फैंटम फिल्म्स की मधु मंटेना ने कहा कि महारानी की कहानी ऐसी है जिसे लोगों को बताया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह हैरत की बात है कि भारतीयों को कोटा रानी जैसी शख्सियत के बारे में जानकारी नहीं है। उनकी जिंदगी काफी नाटकीय रही और संभवत: वह भारत की सबसे काबिल महिला शासकों में से एक थीं।

About The Author: Dakshin Bharat