Dakshin Bharat Rashtramat

‘दोस्ताना’ के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

‘दोस्ताना’ के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर

मुंबई/भाषा। फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म ‘दोस्ताना’ के सीक्वल में मुख्य किरदार निभाने के लिए अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को चुना है। 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के इस सीक्वेल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

पहली फिल्म तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी थी जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे। बॉक्स ऑफिस पर हिट रहने के साथ ही इसे आलोचकों ने भी सराहा था।

सीक्वल का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा करेंगे जिनका यह पहला निर्देशन होगा और निर्माता जल्द ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले दूसरे अभिनेता के नाम की घोषणा करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture