मदर्स डे पर चीन में प्रदर्शित होगी श्रीदेवी की ‘मॉम’

मदर्स डे पर चीन में प्रदर्शित होगी श्रीदेवी की ‘मॉम’

मुंबई/भाषा। अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ मदर्स डे के मौके पर चीन में प्रदर्शित होगी। यह श्रीदेवी के जीवन की अंतिम फिल्म है। रवि उदयावार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक मां (श्रीदेवी) अपनी सौतेली बेटी के साथ किए गए एक अपराध का बदला लेती नजर आती है। यह फिल्म पहले 22 मार्च को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब यह 10 मार्च को प्रदर्शित होगी।

जी स्टूडियो इंटरनेशनल (फिल्म विपणन, वितरण और अधिग्रहण) प्रमुख विभा चोपड़ा ने एक बयान में कहा, हम चीन में एक बेहतरीन दिन ‘मॉम’ जैसी एक विशेष फिल्म प्रदर्शित करना चाहते थे। चीन एक बड़ा बाजार है और फिल्म के बेहतर करने की बड़ी संभावना है। सभी मांओं को समर्पित करते हुए हमने इस फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए 10 मई की तारीख निर्धारित की।

श्रीदेवी को उनके अभिनय के लिए 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ‘मॉम’ पहले ही पोलैंड, चेक गणराज्य, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर में प्रदर्शित हो चुकी है।

About The Author: Dakshin Bharat