पेस युगल रैंकिंग में आगे बढ़े, प्रांजला की महिला एकल में लंबी छलांग

पेस युगल रैंकिंग में आगे बढ़े, प्रांजला की महिला एकल में लंबी छलांग

नई दिल्ली/भाषाभारत के दिग्गज टेनिस खिला़डी लिएंडर पेस इस सत्र का अपना दूसरा चैलेंजर खिताब जीतने के दम पर एटीपी की ताजा युगल रैंकिंग में आठ पायदान आगे ब़ढने में सफल रहे जबकि लागोस आईटीएफ का खिताब जीतने वाली प्रांजला येदापल्ली ने डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में १०९ स्थान की लंबी छलांग लगाई है। एटीपी की सोमवार को जारी युगल रैंकिंग के अनुसार पेस अब ६१वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह भारतीय खिलाि़डयों में रोहन बोपन्ना (३०) और दिविज शरण (एक पायदान नीचे ३८) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। इन तीनों के बाद जीवन नेदुचेझियन (तीन पायदान ऊपर ७३वें), पुरव राजा (एक पायदान ऊपर ९१वें), श्रीराम बालाजी (एक पायदान ऊपर १०३वें) और विष्णु वर्धन (तीन पायदान ऊपर ११०वें) का नंबर आता है। एकल रैंकिंग में युकी भांबरी शीर्ष १०० से बाहर होने के कगार पर पहुंच गए हैं। वह तीन पायदान नीचे १००वें स्थान पर खिसके हैं। रामकुमार रामनाथन दो पायदान ऊपर १२५वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat