Dakshin Bharat Rashtramat

भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी सिंधू, साइना

भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी सिंधू, साइना

ओडेन्से (डेनमार्क)/भाषाओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और साइना नेहवाल मंगलवार से यहां शुरू होने वाले डेनमार्क ओपने बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। सिंधू को यहां तीसरी वरीयता दी गई है जबकि विश्व में ११वें नंबर की साइना गैरवरीय है। सिंधू महिला एकल के पहले दौर में अमेरिका की बीवेन झांग से भि़डेगी जबकि साइना का सामना हांगकांग की चेयुंग नगान यी से होगा। पुरुष एकल में विश्व में छठे नंबर के किदाम्बी श्रीकांत पर भारतीय उम्मीदें टिकी रहेंगी। उन्हें टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता दी गई हैं। श्रीकांत का सामना डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिनगस से होगा जबकि बी साई प्रणीत चीन के हुआ युक्सियांग का सामना करेंगे। एक अन्य भारतीय समीर वर्मा को हालांकि पहले दौर में ही चीन के तीसरे वरीय शी युक्वी की क़डी चुनौती का सामना करना होगा। एच एस प्रणय को भी कोरिया के छठी वरीयता प्राप्त सोन वान हो से क़डी चुनौती मिलने की संभावना है। एम्सटर्डम में अपना पासपोर्ट गंवाने के बाद भारत सरकार से मदद मांगने वाले पारूपल्ली कश्यप पुरुष एकल ड्रा में शामिल नहीं हैं। पुरुष एकल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जो़डी पहले दौर में किम एस्ट्रुप और आंद्रेस स्कारूप रामुसेन की स्थानीय जो़डी से होगा। अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मिश्रित युगल के पहले दौर में सियो सियुंग जेइ और चाइ युजुंग की कोरियाई जो़डी से भि़डेंगे। पोनप्पा ने महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी से जो़डी बनाई है और पहले दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की एरियल ली और सिडनी ली से होगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture