Dakshin Bharat Rashtramat

बोल्ट को माल्टा फुटबाल क्लब ने अनुबंध का प्रस्ताव दिया

बोल्ट को माल्टा फुटबाल क्लब ने अनुबंध का प्रस्ताव दिया

सिडनी/एएफपीजमैका के महान धावक उसैन बोल्ट पेशेवर फुटबालर बनने के बाद यूरोप का रूख कर सकते हैं क्योंकि ३२ साल के इस खिला़डी को माल्टा के एक फुटबाल क्लब ने दो साल के अनुबंध का प्रस्ताव किया है। सिडनी डेली टेलग्राफ की खबर के मुताबिक माल्टा के वाल्लेट्टा फुटबाल क्लब ने १०० मीटर दौ़ड के मौजूदा विश्व रिकार्डधारी खिला़डी को टीम से जु़ड़ने का प्रस्ताव दिया है। पिछले साल एथलेटिक्स से संन्यास के बाद बोल्ट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स फुटबाल क्लब के साथ अभ्यास कर रहे हैं। मारिनर्स ने हालांकि अभी तक उन्हें अनुबंध नहीं सौंपा है जिसके लिए उन्होंने पेशेवर फुटबालर के तौर पर एक मैच में दो गोल किए थे। आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन बोल्ट इससे पहले जर्मनी, द. अफ्रीका और नार्वे के क्लबों की ओर से खेलने की कोशश कर चुके हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture