पंवार ने युवा ओलंपिक 5000 मीटर पैदल चाल में जीता रजत

पंवार ने युवा ओलंपिक 5000 मीटर पैदल चाल में जीता रजत

ब्यूनसआयर्स/भाषा

भारत के सूरज पवार ने पुरुषों की ५००० मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीतकर युवा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स में भारत का खाता खोला। पवार ने रात दूसरे दौर में २० मिनट ३५.८७ सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया लेकिन परिणामों को मिला कर वह दूसरे स्थान पर रहे। नए प्रारूप के अनुसार युवा ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड (चार किमी क्रास कंट्री को छो़डकर) फाइनल नहीं होगा। प्रत्येक स्पर्धा दो बार आयोजित की जाएगी तथा दोनों दौर के परिणाम मिला अंतिम सूची तैयार होगी। पंवार पहले दौर में २० मिनट २३.३० सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। मुक्केबाजी में चुनौती समाप्त : पूर्व विश्व चैंपियन ज्योति गुलिया (५१) किग्रा के क्वार्टर फाइनल में इटली की मार्टिना ला पियाना से हारने के साथ ही भारत की युवा ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी में शुरू में चुनौती समाप्त हो गई। ज्योति इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज थी। उन्होंने विश्व खिताब के दम पर खेलों में जगह बनाई थी लेकिन सोमवार की रात को वह इटली की मुक्केबाज से ०-५ से हार गई।

About The Author: Dakshin Bharat