Dakshin Bharat Rashtramat

गुमनाम कहानियां बर्बाद कर सकती हैं कैरियर

गुमनाम कहानियां बर्बाद कर सकती हैं कैरियर

मुंबई/एजेन्सीबॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने लोगों से यौन शोषण के खिलाफ ’’मीटू’’ अभियान को जिम्मेदारी के साथ संभालने और अपनी गुमनामी के कारण अभियान को कमजोर नहीं करने का आग्रह किया। कृति का मानना है कि किसी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने से पहले पुरुष और महिला को अपनी पहचान उजागर करनी चाहिए।’’बरेली की बर्फी’’ की एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, क्या होगा जब किसी के खिलाफ एक ’’गुमनाम ल़डकी’’ की ’’मी टू’’ कहानी सामने आएगी? क्या हम उस पर आसानी से विश्वास कर लेंगे और वह भी बिना जाने कि वह ल़डकी कौन है या वास्तव में है भी या नहीं? किसी निष्कर्ष पर कोई कैसे पहुंचेगा? क्या यह सही है कि पीि़डता के नाम के बिना ही आई मी टू कहानी के आरोपी को ’’दोषी’’ मान लिया जाए? क्या मीडिया को ऐसी कहानियों को दिखाना चाहिए? कृति के मुताबिक, बिना पहचान की कहानी किसी का नाम और करियर दोनों खराब कर सकती है। इसलिए उन्होंने सभी से ’’मी टू’’ अभियान को जिम्मेदारी के साथ संभालने और इसके लिए वैधानिक तरीका तलाशने को कहा है। वह लोग जो अपनी मी टू कहानियां साझा करना चाहते हैं, उन सभी महिलाओं और पुरुषों को अपने नामों व चेहरों के साथ खुले में आना चाहिए। या फिर मुकदमा और कानूनी मामला दाखिल करना चाहिए ताकि मामले की जांच हो सके और मी टू अभियान न कमजोर हो सके और न इसका दुरुपयोग हो सके।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture