नेशन्स लीग में खिताब की दौड़ से बाहर जर्मनी

नेशन्स लीग में खिताब की दौड़ से बाहर जर्मनी

पेरिस/एएफपीपिछले कुछ समय से लगातार लचर प्रदर्शन कर रही जर्मनी की टीम को मंगलवार को विश्व चैंपियन फ्रांस के हाथों २-१ से हार का सामना करना प़डा जिससे वह यूएफा नेशन्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट में खिताब की दौ़ड से बाहर हो गई। आलोचकों के निशाने पर चल रहे जर्मनी के कोच जोचिम लियु ने हालांकि इस हार के बावजूद अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि फ्रांस को गलत पेनल्टी दी गई। टोनी क्रूस ने १४वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके जर्मनी को ब़ढत दिला दी थी लेकिन एंटनी ग्रीजमैन के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से फ्रांस जीत हासिल करने में सफल रहा। ग्रीजमैन ने ६२वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर ८०वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। जर्मनी की पिछले दस मैचों में यह छठी हार है जिसका मतलब है कि वह नेशन्स लीग में खिताब की दौ़ड से बाहर हो गया। उसे निचली श्रेणी में जाने से बचने के लिए १९ नवंबर को नीदरलैंड पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। नेशन्स लीग के अन्य मैचों में उक्रेन ने चेक गणराज्य को १-० से, जार्जिया ने लाटविया को ३-० से, वेल्स ने आयरलैंड को १-० से और नार्वे ने बुल्गारिया को १-० से हराया।

About The Author: Dakshin Bharat