Dakshin Bharat Rashtramat

मर्दानी-२ में ऩजर आ सकती है रानी मुखर्जी

मर्दानी-२ में ऩजर आ सकती है रानी मुखर्जी

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी हिट फिल्म मर्दानी के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती है। आदित्य चोप़डा से शादी के बाद रानी मुखर्जी ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया है। वर्ष २०१४ में रानी मुखर्जी ने फिल्म मर्दानी में काम किया था। रानी मुखर्जी चार साल बाद फिल्म हिचकी से कमबैक कर रही है। फिल्म में उन्होंने एक बीमारी से पीि़डत टीचर की भूमिका निभाई है जो बच्चों की दुनिया बदलना चाहती है। ’’हिचकी’’ के मर्दानी में रानी ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था जिसने अपने बल पर ल़डकियों की तस्करी का पर्दाफाश किया था। इस रूप में उन्हें दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी बेहद पसंद किया था। अब चर्चा है कि वह इस फिल्म के सीक्वेल यानी मर्दानी-२ में ऩजर आ सकती है। रानी मुखर्जी ने कहा, मैं मर्दानी-२ को सिर्फ आगे ब़ढाने के लिए नहीं कर सकती। इसके लिए मुझे समझना होगा। यदि प्रभावशाली ्क्रिरप्ट मिली तो मैं ़जरूर मर्दानी- २ करुंगी। एक अच्छी ्क्रिरप्ट होना बेहद जरूरी है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture