Dakshin Bharat Rashtramat

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती नहीं हैं इरफान खान

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती नहीं हैं इरफान खान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती होने की खबरें गलत हैं। अस्पताल के सूत्रों ने आज यह बात कही। अस्पताल की ओर से यह जानकारी ऐसे वक्त में आई है जब अफवाहें फैलने लगीं कि अभिनेता को मस्तिष्क कैंसर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इरफान ने पांच मार्च को एक बयान जारी कर कहा था कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीि़डत हैं और बीमारी का पता लगाने वाली अंतिम रिपोर्ट के बाद ही इसके बारे में अन्य जानकारी साझा करेंगे। कोकिलाबेन अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, यह सही नहीं हैं। वह इलाज के लिए यहां अस्पताल में भर्ती नहीं हैं। अभिनेता की टीम ने भी उनके अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने इरफान को कैंसर होने की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की। अभिनेता के एक प्रवक्ता ने कहा, हम जल्द से जल्द इस पर टिप्पणी करेंगे। फिलहाल हम कुछ नहीं कहेंगे।ट्वीटर पर एक पोस्ट में इरफान ने कहा कि उनकी बीमारी के बारे में जानकर वह और उनका परिवार परेशान है। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें न लगाएं। अभिनेता के प्रवक्ता ने २१ फरवरी को एक बयान जारी कर कहा था कि उन्हें पीलिया की गंभीर शिकायत है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture