झलकारी बाई के किरदार में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे

झलकारी बाई के किरदार में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे

मुंबई। अब तक जहां सिर्फ मणिकर्णिका फिल्म से कंगना रनौत का ही लुक चर्चा में था, वहीं अब फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का लुक भी सामने आ गया है। सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभा रही हैं। कंगना रनौत फिल्म में मुख्य भूमिका में यानी रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं। झलकारी बाई उनकी करीबी सहेली थीं। अब तक जहां सिर्फ मणिकर्णिका फिल्म से कंगना रनौत का ही लुक चर्चा में था, वहीं अब फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का लुक भी सामने आ गया है। सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभा रही हैं। कंगना रनौत फिल्म में मुख्य भूमिका में यानी रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं। झलकारी बाई उनकी करीबी सहेली थीं।इस लुक में अंकिता महाराष्ट्रीयन स्टाइल की हरे और लाल रंग की सा़डी में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अब अंकिता ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म ३ अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस लुक में अंकिता महाराष्ट्रीयन स्टाइल की हरे और लाल रंग की सा़डी में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अब अंकिता ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म ३ अगस्त को रिलीज होने वाली है।अंकिता के अपोजिट इस फिल्म में नजर आने वाले हैं वैभव तत्वावाडी। वैभव इससे पहले बाजीराव मस्तानी में चिमाजी अप्पा का रोल निभा चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में वैभव और अंकिता के बीच लव स्टोरी का एंगल देखने को मिलने वाला है। अंकिता के अपोजिट इस फिल्म में नजर आने वाले हैं वैभव तत्वावाडी। वैभव इससे पहले बाजीराव मस्तानी में चिमाजी अप्पा का रोल निभा चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में वैभव और अंकिता के बीच लव स्टोरी का एंगल देखने को मिलने वाला है।फिल्म की कहानी ब्लॉकबस्टर हिट बाहुबली के ्क्रिरप्टराइटर विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है। वह बजरंगी भाईजानी की ्क्रिरप्ट भी लिख चुके हैं। मणिकर्णिका को डायरेक्ट किया है क्रिश ने। कंगना रनौत और अंकिता के अलावा फिल्म में सुरेश ओबरॉय और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी ब्लॉकबस्टर हिट बाहुबली के ्क्रिरप्टराइटर विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है। वह बजरंगी भाईजानी की ्क्रिरप्ट भी लिख चुके हैं। मणिकर्णिका को डायरेक्ट किया है क्रिश ने। कंगना रनौत और अंकिता के अलावा फिल्म में सुरेश ओबरॉय और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।कुछ समय पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद सामने आया था। लेकिन अब फिल्ममेकर्स के सफाई देने के बाद ये मुद्दा सुलझ गया है। कुछ समय पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद सामने आया था। लेकिन अब फिल्ममेकर्स के सफाई देने के बाद ये मुद्दा सुलझ गया है।

About The Author: Dakshin Bharat