Dakshin Bharat Rashtramat

प्रियंका चोपड़ा बन सकती हैं मेगन की ब्राइड्स मेड

प्रियंका चोपड़ा बन सकती हैं मेगन की ब्राइड्स मेड

लॉस एंजिलिस। प्रियंका चोप़डा ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की होने वाली पत्नी मेगन मर्केल से अच्छी दोस्ती हैं लेकिन वह इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं कर रही हैं कि इस शाही विवाह में वह दुलहन की खास साथी हो सकती हैं।प्रियंका ने हार्पर्स बाजार अरेबिया को एक साक्षात्कार दिया जिसमें उनसे इस संबंध में पूछा गया था। उन्होंने कहा, आप मुझे वहां देखेंगे या नहीं, आप जान जाएंगे। प्रियंका ने कहा कि वह मेगन के वैवाहिक बंधन में बंधने और शाही परिवार के सदस्य के रूप में विश्व में बदलाव लाने को ले कर उत्साहित हैं।उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोई और ये काम उस तरह से कर सकता है जैसा वह कर सकती हैं। वह इसके लिए उपयुक्त हैं। वह आइकन हैं, वाकई जिनसे ल़डकियां प्रेरणा ले सकती हैं, महिलाएं प्रेरणा ले सकती हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture