Dakshin Bharat Rashtramat

‘पद्माावत’ ने कमाए 200 करोड़

‘पद्माावत’ ने कमाए 200 करोड़

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित एवं दीपिका पादुकोण फेम ’’पद्मावत’’ ने अपनी रिलीज के दूसरे सप्ताह में २०० करो़ड रूपए से अधिक की कमाई कर ली। फिल्मी ट्रेड सूत्रों के मुताबिक ’’ पद्मावत ’’ ने पहले सप्ताह शनिवार तक १९२ करो़ड रुपए का राजस्व अर्जित किया और दूसरे रविवार तक करीब १८ करो़ड रुपए कमाए जिसके बाद यह आंक़डा २१० करो़ड हो गया। अनुमान है कि दूसरे सप्ताह की समाप्ति तक यह फिल्म २५० करो़ड के ऊपर पहुंच सकती है। दीपिका के रानी पद्मावती की शीर्षक भूमिका और शाहिद कपूर एवं रणवीर सिंह की प्रमुख भूमिका वाली ’’ पद्मावत २५ जनवरी को रिलीज हुई थी और अपने प्रदर्शन के दिन से बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड बना रही है।झ्ज्ञय्प्त्र ·र्ैंह् ्यद्बध् द्यब्र्‍ झ्श्न्यत्र्य·र्श्नैंद्भय् फ्ष्ठ ृ्यद्नद्नरूत्र ब्स्र ृ्यख्रत्रर्‍अभिनेत्री अदिती राव हैदरी फिल्म पद्मावत में अपने किरदार को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत है। ’’पद्मावत’’ में अदिती ने मेहरुन्निसा का किरदार निभाया है। फिल्म में अपने किरदार को मिल रही प्रतिक्रिया से वह अभिभूत हैं। अदिति ने कहा,‘संजय लीला भंसाली सर के साथ काम करना बचपन से मेरा सपना था। मैं प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं, क्योंकि मुझे पता था कि मेहरुन्निसा एक बहुत ही खास हिस्सा है, और संजय साहब ने हमेशा मुझसे कहा था कि जो भी पटकथा प़ढता है, हमेशा पूछता है कि मेहरुन्निसा की भूमिका कौन निभाएगा, इसलिए मुझे पता है कि यह छोटा लेकिन सशक्त किरदार है।‘ अदिती ने कहा,‘मेहरुन्निसा को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, वह अविश्वसनीय है और मैं संजय सर को पूरा श्रेय देती हूं। प्रत्एक दृश्य में, मेहरुनिसा का किरदार और वह बहुत ही कम शब्दों में कितनी खूबसूरती से उभरकर सामने आते हैं, इसलिए उन लोगों को इसका पूरा श्रेय, जिन्होंने इस किरदार को ग़ढा और मुझे यह किरदार बहुत पसंद आया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture