अंकिता की जीत के बावजूद चीन से हारा भारत

अंकिता की जीत के बावजूद चीन से हारा भारत

नई दिल्ली। अंकिता रैना ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की १२०वें नंबर की खिला़डी लिन झू को हराया लेकिन भारत को चीन के खिलाफ एशिया ओशियाना ग्रुप वन फेड कप टेनिस मुकाबले में १-२ से हार से नहीं बचा सकी।करमन कौर थांडी की हार के बाद विश्व रैंकिंग में २५३वें स्थान पर काबिज अंकिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऊंची रैंकिंग वाली झू को ६-३, ६-२ से हराया। इससे पहले करमन को चीन की याफान वांग ने ६-२, ६-२ से मात दी।अंकिता और प्रार्थना थोंबरे की जो़डी को वांग और झाओशुआन यांग ने ६-२, ७-६ से हराया। भारत अब कल करो या मरो के मुकाबले में कजाखस्तान से खेलेगा जिसने हांगकांग को ३-० से मात दी। दोनों पूल मुकाबलों के विजेता विश्व ग्रुप प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने के मकसद से एक दूसरे से खेलेंगे। अंकिता की लिन पर यह चार मुकाबलों में पहली जीत थी। वह टूर पर दो बार और फेड कप में एक बार लिन से हार चुकी है।उसने शुरू ही से दबाव बनाते हुए लिन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। लिन ने फोरहैंड पर कई गलतियां की जिनका अंकिता ने पूरा फायदा उठाया। इससे पहले करमन और वांग के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर था क्योंकि वांग ने पूरे मैच में दबाव बनाए रखा। उसने ६-२ , ६-२ से जीत दर्ज की।अब भारत को टूर्नामेंट में लौटाने का जिम्मा अंकिता रैना पर है जिसका सामना दुनिया की १२५वीं रैंकिंग की लिन झू से होगा।चीन की टीम यहां मंगलवार की सुबह ही पहुंची है लेकिन वांग हालात के अनुरूप खुद को ढालने में कामयाब रही।करमन ने काफी कोशिश की लेकिन मैच में वापसी नहीं कर सकी। उसके पास अपने प्रतिद्वंद्वी की विविधता और शाट्स का जवाब नहीं था।

About The Author: Dakshin Bharat