प्यार के लिए समाज से लाइसेंस लेना जरूरी नहीं : सुहासी

प्यार के लिए समाज से लाइसेंस लेना जरूरी नहीं : सुहासी

नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेत्री और ’’आप के आ जाने से’’ धारावाहिक में धमाल मचा रहीं सुहासी धामी का कहना है कि प्यार करने वालों को सामाजिक लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है। वेलेंटाइन डे की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को राजधानी पहुंची धामी ने प्रशंसकों के साथ वेलेंटाइन डे मनाया। धामी ने इस दौरान वेलेंटाइन डे को लेकर अपने प्रशंसकों से खुलकर बातें की और उन्हें बधाई भी दी। धामी ने कहा, जब प्यार की बात होती है तो उम्र को अ़डचन नहीं बनाया जाना चाहिए और समाज के दकियानूसी रिवाज हमारे दिल की सच्ची भावनाओं पर भारी नहीं प़डने चाहिए। उन्होंने कहा, मैं सख्ती से यह मानती हूं कि प्यार इन बंधनों से मुक्त होना चाहिए और किसी को प्यार करने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं प़डनी चाहिए। यह एक खूबसूरत एहसास है और हमें इसको हर पल महसूस करना चाहिए। उन्होंने अपने धारावाहिक ’’आप के आ जाने से’’ को लेकर कहा कि इसका विषय बेहद अनूठा है और वेदिका का किरदार मेरे दिल के करीब है। वेदिका एक मजबूत इरादों वाली औरत है, जो अपने ही सिद्धांतों को मानती है लेकिन फिर भी उसके विचार समाज से बंधे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat