Dakshin Bharat Rashtramat

चांदनी चौक टू चाइना को कैरियर की सबसे बुरी फिल्म मानती हैं दीपिका!

चांदनी चौक टू चाइना को कैरियर की सबसे बुरी फिल्म मानती हैं दीपिका!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण चांदनी चॉक टू चायना को करियर की सबसे बुरी फिल्म मानती है। दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की चोटी की अभिनेत्रियों में शुमार है। हाल में रिलीज हुई पद्मावत भी लोगों को खूब पसंद आई है। एक के बाद एक लगातार अच्छी और सुपरहिट फिल्में करने के बाद भी दीपिका पादुकोण को एक फिल्म करने का अफसोस है जिसे वो कैरियर की सबसे बुरी फिल्म मानती हैं। इसका खुलासा दीपिका पादुकोण की बहन अनिशा पादुकोण ने किया है। चांदनी चौक टू चाइना को दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया था। अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की शूटिंग भी चीन और चीन की सबसे लंबी दीवार पर हुई थी। इसमें दीपिका पादुकोण डबल रोल में भी थी। दीपिका पादुकोण फिलहाल पद्मावत की सफलता से बेहद खुश हैं और अब अपनी अगली फिल्मों की तैयारियों में जुट गई हैं। दीपिका पादुकोण अपनी अगली फिल्म में इरफान खान के साथ एक बार फिर नजर आएंगी जिसमें वो लेडी माफिया का किरदार निभीएंगी। ए फिल्म ’’अशरफ खान’’ की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अपने पति की हत्या के बाद दाऊद के खात्मे को अपना लक्ष्य बना लिया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture