Dakshin Bharat Rashtramat

मिथुन परेरा ने जीता चेन्नई ओपन गोल्फ

मिथुन परेरा ने जीता चेन्नई ओपन गोल्फ

चेन्नई। श्रीलंका के मिथुन परेरा ने ३० लाख रुपए की पुरस्कार राशि वाली चेन्नई ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में एक शॉट के अंतर से जीत हासिल कर चार साल का अपना खिताबी सूखा समाप्त कर दिया। परेरा ने रविवार को चौथे और आखिरी राउंड में पार ७० का कार्ड खेला और १४ अंडर २६६ के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। परेरा इस जीत से पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गु़डगांव के दिग्विजय सिंह ने दिन का सर्वश्रेष्ठ आठ अंडर ६२ का कार्ड खेला और वह मुकेश कुमार (६६) के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। महू के मुकेश ने टूर्नामेंट का पिछला संस्करण जीता था। दिग्विजय और मुकेश का १३ अंडर २६७ का स्कोर रहा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture