Dakshin Bharat Rashtramat

बोपन्ना, दिविज प्री क्वार्टरफाइनल में

बोपन्ना, दिविज प्री क्वार्टरफाइनल में

मेलबोर्न। भारतीय टेनिस खिलाि़डयों रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में विजयी लय कायम रखते हुए शुक्रवार को अपने अपने जो़डीदारों के साथ पुरुष युगल के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। बोपन्ना और एडुअर्ड रोजर वेसेलीन की १०वीं वरीय जो़डी ने अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर और पुर्तगाल के जोओ सोसा की जो़डी को लगातार सेटों में ६-२, ७-६ से पराजित किया। उन्होंने एक घंटे १६ मिनट में आसानी से तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। मैच में भारतीय-फ्रांसीसी खिलाि़डयों ने १० एस और विपक्षी टीम के १० की तुलना में २६ विनर्स लगाए। उन्होंने सात में से दो बार विपक्षी जो़डी की सर्विस भी ब्रेक की। बोपन्ना-वेसेलीन के सामने तीसरे राउंड में अब आ्ट्रिरया के ओलिवर मराच और क्रोएशिया के मेट पाविच की सातवीं वरीय जो़डी की चुनौती होगी। एक अन्य मुकाबले में भारतीय खिला़डी दिविज शरण और अमेरिका के राजीव राम की १६वीं वरीय जो़डी ने दूसरे दौर में फाबियो फोगनिनी और मार्सेलो ग्रैनोलर्स की जो़डी के खिलाफ पिछ़डने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए दो घंटे आठ मिनट में ४-६, ७-६, ६-२ से जीत अपने नाम कर ली।भारतीय-अमेरिकी जो़डी ने २८ विनर्स लगाए और नौ में से चार ब्रेक अंकों को भुनाया जबकि इतालवी-स्पेनिश जो़डी ने मैच में चार में से तीन ब्रेक अंकों को भुनाया लेकिन तीन डबल फाल्ट भी किए और दूसरे सर्व पर मात्र ४२ फीसदी अंक ही ले सके।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture