Dakshin Bharat Rashtramat

अब देवसेना बनेंगी दीपिका

अब देवसेना बनेंगी दीपिका

मुंबई। देव सेना ओर प्रभास की जो़डी ने बाहुबली को अपार सफलता दिलायी थी। फिल्म बाहुबली की अपार सफलता के बाद साउथ के सुपरस्टार प्रभास पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस समय हॉटकेक बने हुए हैं। हालांकि अभी तक प्रभास ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की श्रद्धा कपूर उनके साथ आने वाली फिल्म साहो में काम कर रही हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture