Dakshin Bharat Rashtramat

नोरा फतेही ने किया पानी-पानी

नोरा फतेही ने किया पानी-पानी

मुंबई। आकर्षक नृत्यांगना नोरा फातेही ने फिल्म बाहुबली में एक खूबसूरत डांस नबंर और बिग बॉस सीजन-९ में नजर आने के बाद सुर्खियों में आईं इंडो-कनेडिअन मॉडल, डांसर नोरा फतेही ने कहा कि अब वह काफी हिंदी सीख गई हैं लेकिन भारत जैसे हिंदी भाषी देश में रहकर भी हिंदी सीखना मुश्किल हो जाता है क्योंकि जब वह इंडस्ट्री के लोगों से हिंदी में बात करती है तो लोग उन्हें इंग्लिश में जवाब देते हैं। हम जिस देश में रहते हैं और काम करते हैं हमें उस देश की सभ्यता और भाषा का सम्मान करना चाहिए। इस देश में जब आप हिंदी में बात करते हैं तो लोग इंग्लिश में जवाब देते हैं इसलिए हिंदी सीखने में और भी परेशानी होती है। जब कभी मैं किसी टैक्सी वाले, सब्जी वाले या किसी दुकान वाले से हिंदी में बात करती हूं तो वह अपनी अंग्रेजी शो-ऑफ करने के लिए मुझे अंग्रेजी में जवाब देते हैं, यही नहीं हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी लोग हिंदी में पूछे गए सवालों का जवाब इंग्लिश में ही देते हैं। नोरा की यह शिकायत सचमुच अंदर तक चुभती है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture