Dakshin Bharat Rashtramat

बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

मेलबर्न। भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की टिमिया बाबोस की जो़डी ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। पांचवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और बाबोस ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगोर को ६-४, ६-४ से हराया। एक घंटे तक चले मुकाबले में बोपन्ना और बाबोस ने पहले सेट के तीसरे गेम में २-१ की बढत बना ली। दूसरे सेट के पांचवें गेम में बोपन्ना और बाबोस ने स्कूगोर की सर्विस तो़डकर स्कोर ३-२ कर लिया। उन्होंने मैच में आठ ऐस लगाए जबकि उनके विरोधी पांच ऐस ही लगा सके। बोपन्ना और बाबोस ने पिछले दौर में ऑस्ट्रेलिया के वाशिंगटन और पेरेज को ६-२, ६-४ से हराया था। अब उनका सामना कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल और अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स से होगा। बोपन्ना अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अकेले भारतीय बचे हैं। लिएंडर पेस, पूरव राजा, दिविज शरण और खुद बोपन्ना पुरुष युगल से तीसरे दौर में बाहर हो गए।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture