Dakshin Bharat Rashtramat

संजय दत्त की बायोपिक में काम करना सौभाग्य की बात : दीया मिर्जा

संजय दत्त की बायोपिक में काम करना सौभाग्य की बात : दीया मिर्जा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि संजय दत्त की बायोपिक में काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने निभाई है। फिल्म में दीया मि़र्जा ने भी काम किया है। दीया इस बात से ़ज्यादा ख़ुश हैं कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। दीया ने माना कि संजय दत्त की बायोपिक में काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्हें फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, यह भी ब़डी बात है। दीया मिर्जा ने कहा, दत्त बायोपिक में काम कर मुझे ब़डा मजा आया। फिल्म की टीम बहुत ही शानदार थी। इस फिल्म में मुझे मेरे बहुत ही शानदार निर्देशक के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। फिल्म में मैंने रणबीर कपूर और अनुष्का के साथ काम किया जो कि बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं। इन सभी के साथ काम कर मुझे वाकई बहुत ही मजा आया। फिल्म में दीया मि़र्जा ने मान्यता दत्त की भूमिका निभाई हैं, जो संजय दत्त की पत्नी हैं। इस फिल्म में संजय दत्त की मां की भूमिका में मनीषा कोइराला और पिता सुनील दत्त की भूमिका में फिल्म अभिनेता परेश रावल ऩजर आयेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture