फेडरर की चंग से होगी जंग,

फेडरर की चंग से होगी जंग,

मेलबर्न। रोजर फेडरर ने अपने २०वें ग्रैंडस्लैम खिताब की तरफ मजबूती से कदम ब़ढाते हुए बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना जाइंटकिलर चंग हियोन से होगा।महिलाओं के वर्ग में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर और रोमानिया की सिमोन हालेप भी सेमीफाइनल में पहुंच गई जहां उनका एक दूसरे से सामना होगा। स्विट्जरलैंड के स्टार खिला़डी फेडरर ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी टामस बर्डिच को ७-६ (७/१), ६-३, ६-४ से हराकर १४वीं बार मेलबर्न पार्क में अंतिम चार में प्रवेश किया।वह अब शुक्रवार को चंग का सामना करेंगे। इस गैरवरीय दक्षिण कोरियाई ने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को ६-४, ७-६ (७/५), ६-३ से हराया। वह २००४ में मरात साफिन के बाद सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले निचली रैंकिंग वाले पहले खिला़डी बन गए। दो साल पहले यहां खिताब जीत चुकी कर्बर ने अमेरिका की मेडिसन कीस को ६-१, ६-२ से हराया। उन्हें अब विश्व की नंबर एक हालेप का सामना करना है।शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप ने छठी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा को ६-३, ६ -२ से शिकस्त दी। पहले सेट में ०-३ से पिछ़डने के बाद उन्होंने लगातार नौ गेम जीते। मौजूदा चैंपियन फेडरर छठे ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की कवायद में है। उन्हें पहले सेट में जूझना प़डा लेकिन इसके बाद अगले दोनों सेट उन्होंने आसानी से जीते। फेडरर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैं पहले सेट में जीत दर्ज करने में सफल रहा। मैच के आखिर में यह महत्वपूर्ण साबित हुआ। उन्होंने चंग के खिलाफ मुकाबले के बारे में कहा, नए नाम देखकर अच्छा लग रहा है। वह मुझे काफी हद तक नोवाक जोकोविच की याद दिलाता है। विश्व रैंकिंग में ५८वें स्थान पर काबिज चंग ने इससे पहले जोकोविच को हराया था।

About The Author: Dakshin Bharat