फेडरर की चंग से होगी जंग,

फेडरर की चंग से होगी जंग,

मेलबर्न। रोजर फेडरर ने अपने २०वें ग्रैंडस्लैम खिताब की तरफ मजबूती से कदम ब़ढाते हुए बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना जाइंटकिलर चंग हियोन से होगा।महिलाओं के वर्ग में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर और रोमानिया की सिमोन हालेप भी सेमीफाइनल में पहुंच गई जहां उनका एक दूसरे से सामना होगा। स्विट्जरलैंड के स्टार खिला़डी फेडरर ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी टामस बर्डिच को ७-६ (७/१), ६-३, ६-४ से हराकर १४वीं बार मेलबर्न पार्क में अंतिम चार में प्रवेश किया।वह अब शुक्रवार को चंग का सामना करेंगे। इस गैरवरीय दक्षिण कोरियाई ने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को ६-४, ७-६ (७/५), ६-३ से हराया। वह २००४ में मरात साफिन के बाद सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले निचली रैंकिंग वाले पहले खिला़डी बन गए। दो साल पहले यहां खिताब जीत चुकी कर्बर ने अमेरिका की मेडिसन कीस को ६-१, ६-२ से हराया। उन्हें अब विश्व की नंबर एक हालेप का सामना करना है।शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप ने छठी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा को ६-३, ६ -२ से शिकस्त दी। पहले सेट में ०-३ से पिछ़डने के बाद उन्होंने लगातार नौ गेम जीते। मौजूदा चैंपियन फेडरर छठे ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की कवायद में है। उन्हें पहले सेट में जूझना प़डा लेकिन इसके बाद अगले दोनों सेट उन्होंने आसानी से जीते। फेडरर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैं पहले सेट में जीत दर्ज करने में सफल रहा। मैच के आखिर में यह महत्वपूर्ण साबित हुआ। उन्होंने चंग के खिलाफ मुकाबले के बारे में कहा, नए नाम देखकर अच्छा लग रहा है। वह मुझे काफी हद तक नोवाक जोकोविच की याद दिलाता है। विश्व रैंकिंग में ५८वें स्थान पर काबिज चंग ने इससे पहले जोकोविच को हराया था।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुदरत का हिसाब कुदरत का हिसाब
पाकिस्तान अब आतंकवादियों के लिए वह 'जन्नत' नहीं रहा, जहां वे निर्भय होकर विचरण कर सकते थे
‘भाजपा ईश्वरप्पा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी'
जद (एस) नेता कुमारस्वामी ने महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान पर खेद जताया
केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी भाजपा: बीवाई विजयेंद्र
मोदी की गारंटी- भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा: प्रधानमंत्री
भाजपा ने घोषणापत्र में पुड्डुचेरी को राज्य का दर्जा देने का जिक्र नहीं किया: खरगे
वायनाड का हर एक व्यक्ति मेरे लिए परिवार जैसा: राहुल गांधी