Dakshin Bharat Rashtramat

अब ऐतिहासिक फिल्म नहीं करेंगी दीपिका पादुकोण

अब ऐतिहासिक फिल्म नहीं करेंगी दीपिका पादुकोण

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अब ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा नहीं बनेगी। दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को काफी विवाद का सामना करना प़डा। पद्मावत भले ही विवादित रही हो लेकिन दीपिका को इस फिल्म के लिए काफी तारीफ मिल रही है। दीपिका ने इसके बावजूद एक ब़डा फैसला लिया है। दीपिका को पद्मावत के कारण काफी कुछ झेलना प़डा। उन्हें लेकर विवाद होते रहे। उन पर पर्सनल कमेंट भी किए लेकिन अब दीपिका ने तय किया है कि वह अब किसी भी ऐतिहासिक फिल्म में काम नहीं करेंगी। दीपिका से जब पूछा गया कि क्या वह आगे भी इस तरह का रोल करेंगी तो दीपिका ने कहा कि इतना कुछ होने के बाद तो वह इस तरह का रोल नहीं करेंगी। उन्होंने हालांकि स्पष्ट रूप से अपनी बात नहीं रखी है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका को चूंकि इस फिल्म की वजह से काफी परेशानी का सामना करना प़डा है। इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है लेकिन वह खुश हैं कि पद्मावत को काफी लोकप्रियता मिल रही है और दर्शक उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture