Dakshin Bharat Rashtramat

नारी द्वेषी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अभिनेत्री पार्वती

नारी द्वेषी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अभिनेत्री पार्वती

तिरुवनंतपुरम। पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री पार्वती सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं। पार्वती ने अभिनेता ममूटी की फिल्म के संवादों को नारी द्वेषी बताया था। फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’’ की अभिनेत्री पार्वती को उनकी टिप्पणी के कुछ दिनों बाद मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी के प्रशंसकों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बुरी तरह से ट्रोल किया। इस बीच अभिनेत्री पार्वती को विभिन्न वर्गों से समर्थन भी मिला जिसमें राज्य के वित्त मंत्री टीएम थॉमस आइजक और मलयालम सिनेमा में महिलाओं के संगठन वूमेन इन सिनेमा कलेक्टिव शामिल है। पार्वती ने कहा कि उन्होंने हाल में ममूटी अभिनीत कसाबा देखी। यद्यपि अभिनेता का नाम नहीं लिया। पार्वती ने कहा कि फिल्म ने उन्हें निराश किया क्योंकि उसमें महान अभिनेता को नारी द्वेषी संवाद बोलते दिखाया गया। पार्वती ने कहा कि एक सुपरस्टार के ऐसे संवाद लोगों पर गलत प्रभाव डालेंगे। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद पार्वती ने कई ट्वीट किए और फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाओं के प्रतिनिधित्व और गुणगान के बीच अंतर को स्पष्ट किया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture