Dakshin Bharat Rashtramat

आलिया के फ्री होने पर बनेगी सड़क की सीक्वल

आलिया के फ्री होने पर बनेगी सड़क की सीक्वल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के फ्री होने पर अगले साल स़डक की सीक्वल बनाई जाएगी। वर्ष १९९१ में प्रदर्शित फिल्म स़डक का सीक्वल बनाया जाने वाला है। स़डक में संजय दत्त और पूजा भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। संजय दत्त ने कहा था कि स़डक जब भी दोबारा बनेगी, वो इस फिल्म का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे। स़डक का दूसरा भाग इस साल नहीं शुरू हो पाया और अब इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture