झांसी में टाइगर जिंदा है को लेकर हुआ बवाल

झांसी में टाइगर जिंदा है को लेकर हुआ बवाल

झांसी। कमाई के मामले में हर रोज रिकार्ड कायम कर रही बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है‘ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सलमान द्वारा कथित रूप से जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं प़डा था कि फिल्म अभिनेता के एक प्रशंसक ने यहां आपत्तिजनक नारेबाजी कर एक नया बखे़डा कर दिया। दरअसल, सोमवार शाम फिल्म के ’’शो’’ के दौरान सुहेल नामक एक युवक ने ’’पाकिस्तान जिंदाबाद’’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। सुहेल की देखादेखी उसके एक दोस्त ने में भी ऐसा ही करना शुरू कर दिया। हॉल में मौजूद लोगों के मना करने पर भी जब दोनों नहीं माने तो लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। टॉकीज के मैनेजर के पुलिस को घटना के बारे में सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचा पुलिस बल सुहेल को थाने ले गया। घटना के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ मंगलवार को जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की और इलाइट और खिलौना सिनेमाघरों में पोस्टर फा़ड दिए। साथ ही फिल्म में वाल्मीकि समाज पर की गई टिप्पणी के लिए भी सलमान खान से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान इलाइट चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे दोनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

About The Author: Dakshin Bharat