Dakshin Bharat Rashtramat

साल के पहले शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने 33 खिलाड़ियों के नाम घोषित किए

साल के पहले शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने 33 खिलाड़ियों के नाम घोषित किए

बेंगलूरु। हॉकी इंडिया ने गुरुवार से यहां शुरू हो रहे २०१८ के पहले राष्ट्रीय शिविर के लिए ३३ सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें चोट के बाद फिट हो चुके गोलकीपर पीआर श्रीजेश वापसी कर रहे हैं।घुटने की चोट के कारण लगभग आठ महीने बाद वापसी कर रहे श्रीजेश की नजरें शीर्ष फार्म हासिल करने पर टिकी होंगी। उन्हें पिछले साल अजलन शाह टूर्नामेंट के दौरान यह चोट लगी थी। ओि़डशा में हॉकी विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक के साथ साल का अंत करने वाली भारतीय टीम यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में १० दिवसीय शिविर में हिस्सा लेकर व्यस्त हॉकी सत्र की तैयारी करेगी।जूनियर विश्व कप २०१६ जीतने वाली टीम के सदस्य गोलकीपर कृष्ण बी पाठक को आकाश चिक्ते और सूरज करकेरा के साथ चुना गया है। सूरज ने एशिया कप और हॉकी विश्व लीग फाइनल में प्रभावित किया था। अंडर १८ २०१६ एशिया कप में भारत की खिताबी जीत के दौरान टीम की अगुआई करने वाले ओि़डशा के सुंदरग़ढ के युवा डिफेंडर नीलम संजीप सेस को भी सीनियर कोर ग्रुप में जगह मिली है।वह सरदार सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, दिपसान टिर्की, वरुण कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाक़डा, सुरेंदर कुमार, गुरिंदर सिंह जैसे रक्षापंक्ति के खिलाि़डयों के साथ अभ्यास करेंगे। मिडफील्डरों की सूची में कोई बदलाव नहीं है जिसमें मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, एसके उथप्पा, सुमित, कोथाजीत सिंह, सतबीर सिंह, निलाकांत शर्मा, सिमरनजीत सिंह और हरजीत सिंह को जगह मिली है।वर्ष २०१६ में जूनियर पुरुष टीम का हिस्सा रहे युवा फारवर्ड सुमित कुमार को शिविर में एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, अरमान कुरैशी, अफ्फान यूसुफ और तलविंदर सिंह जैसे खिलाि़डयों के साथ शामिल किया गय है। इस साल अप्रैल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद जुलाई में नीदरलैंड में चैंपियंस ट्राफी, अगस्त में जकार्ता में एशियाई खेल, अक्तूबर में एशियाई चैंपियंस ट्राफी और नवंबर में भुवनेश्वर में हॉकी विश्व कप होना है।भारत हालांकि नए सत्र की शुरुआत न्यूजीलैंड के तोरंगा और हैमिल्टन में चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट से करेगा जिसमें मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा बेल्जियम और जापान की टीमें भी हिस्सा लेंगी।भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच मारिन शोर्ड ने कहा, शिविर छोटा होगा और हमारे पास ऐसे खिला़डी होंगे जो घरेलू मैचों में खेल रहे थे जिसका मतलब हुआ कि हमें ट्रेनिंग में सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि हमें न्यूजीलैंड में आठ मैच खेलने हैं। कोर ग्रुप इस प्रकार है: गोलकीपर: आकाश अनिल चिक्ते, सूरज करकेरा, पीआर श्रीजेश और कृष्ण बी पाठक।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture